नैनीताल । नैनी झील में सोमवार को पर्यटक वोटिंग का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं । क्योंकि नैनी झील में राज्य खेलों के अंतर्गत क्याकिंग, केनोइंग,रोइंग आदि प्रतियोगताएँ हो रही हैं ।

 

प्रदेश में इन दिनों राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन हो रहा है और राज्य भर के शहरों अलग अलग खेल आयोजित हो रहे हैं । नैनीताल में जल क्रीड़ा व गोल्फ टूर्नामेंट होना है । जल क्रीड़ा के लिये 22 व 23 सितम्बर की तिथि तय है । जिसमें राज्य के कई शहरों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं । प्रतियोगिता के पहले दिन नाव चालकों ने नावों का संचालन किया था । लेकिन आज दूसरे दिन उन्होंने दोपहर बाद तक नावों का संचालन नहीं किया । बताया कि जल क्रीड़ाओं के दौरान खेल गतिविधयां प्रभावित न हों, इस हेतु उन्होंने आज नाव संचालन नहीं किया । अपरान्ह बाद जल क्रीड़ाएं सम्पन्न होने पर नाव संचालन शुरू किया जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page