नैनीताल । नैनीताल में आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश के दौरान नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में कूड़ा खड्ड व भवाली रोड में पाईंस के पास भारी मलवा आने से ये सड़कें करीब चार घण्टे यातायात के लिये बन्द रही । जिससे आज नैनीताल में अखबार, दूध सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित  हुई । सड़कों में लगे जाम के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों के साथ ही स्कूली बच्चे व कर्मचारी भी जाम में फंसे रहे । करीब दो घण्टे मूसलाधार बारिश में 135 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई । जिससे शहर के नाले व सीवर लाइनें जगह जगह ओवर फ्लो हो गई और भीषण गन्दगी व मलवा नैनी झील में समा गया और दो घण्टे की बारिश में झील का जल स्तर 1 फिट से अधिक बढ़ गया ।

   हल्द्वानी रोड में भारी मलवा आने व सैकड़ों वाहनों के जहां तहां फंसने के बावजूद जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले को बेहद हल्के ढंग से लिया और करीब 4 घण्टे बाद जे सी बी मलवा हटाने के लिये पहुंच सकी । जिससे जनमानस में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया ।
       नैनीताल में सुबह 3 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई जिसके चलते नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में राजभवन की पहाड़ी से मलवा आ गया जिसके चलते यह मार्ग यातायत के लिए बंद हो गया इस दौरान इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । सुबह 4 बजे  राजभवन के समीप से हिल व्यू पहाड़ी से मलबा आने के बाद यह मार्ग 8:30 बजे तक पूरी तरीके से बंद रहा ।  जिसकी सूचना आपदा विभाग को दी गई । लेकिन जेसीबी चालक के न होने से मार्ग नहीं खोला जा सका । बाद में दूसरे चालक को बुलाया गया । लगभग 4 घंटे के बाद जेसीबी मशीन से मलबा हटाया गया । यही स्थिति भवाली रोड की भी थी । जो पाईंस के पास बन्द थी ।
    इधर शहर की नालियां बन्द होने से नालियां ओवर फ्लो हो गई और गन्दगी कई घरों व दुकानों में घुस गई । माल रोड सहित कई स्थानों में सीवर लाइनें बन्द हो गई और भीषण गन्दगी झील में समा गई । यहां पूरे दिन सड़कों के किनारे रेता, बजरी व कूड़े के ढेर लगे हुए नजर आए और नैनी झील गन्दगी से पटी नजर आई । इस बारिश ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के दावों को झूठा साबित कर दिया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page