नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल नैनीताल द्वारा शनिवार को तल्लीताल डांठ में झारखंड से कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू व कांग्रेस का पुतला दहन किया । धीरज साहू के आवास व अन्य ठिकानों में विगत दिवस आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 300 करोड़ रुपए की अकूत संपत्ति बरामद हुई है । जबकि अभी भी छापेमारी जारी है ।

   कांग्रेस सांसद के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने तल्लीताल डांठ आयोजित प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट व पार्टी नेता अरविंद पडियार ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब-जब  सत्ता में आती है तो उसके नेता व मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति अर्जित की जाती है जिसका उदाहरण झारखंड के राज्यसभा सांसद के घर से 300 करोड़ रुपए की संपत्ति मिलना है ।
प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया किशन पोखरिया, विमला अधिकारी, नगर मंत्री सोनू शाह, सभासद गजाला कमाल, महिला मोर्चा महामंत्री राधा खोलिया, नगर मंत्री संतोष कुमार, विक्रम राठौर ,के एल आर्य, बहादुर सिंह रौतेला, तेज सिंह नेगी, फैजल कुरैशी, कमर खान, मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, राजू बिष्ट, पंकज राठौर, मोहन सिंह नेगी ,कैलाश रौतेला, आशु उपाध्याय, रितुल कुमार,मुकेश कुमार, पंकज भट्ट,पार्थ साह, विकास जोशी, मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page