नैनीताल । नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में सुबह स्व रुक रुककर बारिश हो रही है । जिससे स्थानीय लोगों व पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ रही है ।
यहां सुबह साढ़े पांच बजे तेज बारिश हुई । जो कुछ देर बाद थम गई । किन्तु साढ़े नौ बजे बाद पुनः बारिश होने लगी । जो रुक रुककर जारी है । इस रिमझिम बारिश के कारण यहां पहुंचे पर्यटक नैनी झील में नौकायन करने,जू भ्रमण करने जाने व अन्य स्थानों में घूमने जाने से बच रहे हैं । बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा चहलपहल कम है । मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम खराब व बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है ।