नैनीताल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नैनीताल रामसेवक सभा प्रांगण में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2017 में भाजपा ने यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य को बड़े सम्मान के साथ पार्टी में शामिल कराया लेकिन वे धोखेबाज निकले । इसलिये यह समय उनके धोखे का बदला लेने का है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बाहरी है इसलिये स्थानीय प्रत्याशी व नैनीताल की बेटी सरिता आर्य को जिताएं । शिवराज सिंह चौहान ने मोदी व धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राज्य में पुनः डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की । उन्होंने कांग्रेस के चार धाम चार काम की घोषणा को झूठा बताया तथा कहा कि उनके चार धाम गांधी परिवार है । उन्होंने कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत व अन्य पर भी कड़े प्रहार किए ।
सभा में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य,नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,विवेक साह,शांति मेहरा,हरीश भट्ट,भुवन हरबोला,भावना मेहरा,मोहित रौतेला,भूपेंद्र बिष्ट,ऋण मेहरा,के एल आर्य,डॉ0 भुवन आर्य,अम्बा आर्य,भानु पन्त,पूरन मेहरा,जीवंती भट्ट सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद थे ।