नैनीताल । महाराष्ट्र के राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी के 80वें जन्मदिन पर नैनीताल में 80 किलो का लड्डू काटकर बांटा गया । इस मौके पर हॉकी के चार अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों व बी डी पांडे अस्पताल की मैट्रन को सम्मानित किया गया ।

    भाजपा नेता मनोज जोशी व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आनंद बिष्ट के नेतृत्व में रामसेवक सभा प्रांगण में आयोजित महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के जन्मदिन समारोह के मुख्य अतिथि  केंद्रीय रक्षा एव पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट थे । उन्होंने श्री कोश्यारी के शतायु होने की कामना करते हुए कहा कि वे उनके राजनीतिक गुरु हैं और आज वे जिस मुकाम में हैं वह सब श्री कोश्यारी के आशीर्वाद से सम्भव हुआ है । अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोकप्रिय नेता आज महाराष्ट्र जैसे राज्य के राज्यपाल हैं जो हम सबके लिये सम्मान की बात है ।
इस मौके पर हॉकी के ओलम्पिक खिलाड़ी रहे सैयद अली, राजेन्द्र रावत, ललित साह,नरेंद्र बिष्ट व बी डी पांडे अस्पताल में मरीजों की सेवा में कर्तव्यनिष्ठा के साथ जुड़ी रहने वाली मैट्रन शशिपाण्डे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । समारोह का संचालन मनोज जोशी व आनन्द बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया और उन्होंने श्री कोश्यारी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की । जबकि खिलाड़ियों व मैट्रन शशिपाण्डे की उपलब्धियों की जानकारी डॉ0 मनोज बिष्ट गुड्डू ने दी ।
इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,मेयर हल्द्वानी डॉ0 जोगिंदर रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, हाईकोर्ट में मुख्य स्थाई अधिवक्ता चन्द्रशेखर रावत, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,ममता बिष्ट,दीप जोशी,डॉ0 अनिल कपूर डब्बू, प्रमोद तोलिया, हुकुम सिंह कुंवर,मोहन पाल, मो0 वारसी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतिभा जोशी,दीपिका बिनवाल,राधा खोलिया, तारा राणा, अरविंद पडियार,भूपेंद्र बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, हरीश राणा,उमेश गढ़िया, नितिन कार्की, मोहित रौतेला, आशु उपाध्याय,सभासद भगवत रावत,प्रेमा अधिकारी,सागर आर्य,कैलाश रौतेला,गजाला कमाल, मोहन नेगी, कमलेश ढूँढ़ियाल,हिमांशु जोशी, विमल बिष्ट,के एल आर्य,तुलसी कठैत, रीना मेहरा,जीवंती भट्ट,विश्वकेतु वैद्य,रोहित भाटिया,ज्योति गोस्वामी,सोनू साह,मीना बिष्ट, प्रगति जैन, केशव पन्त,महेश खुल्वे, विक्रम राठौर,,पुष्कर जोशी,हरगोविंद रावत,तुशी साह, कलावती असवाल,हेमा भट्ट, कविता गंगोला, दीपनारायण बिष्ट,संजय चंदेला, अतुल पाल,मजूमदार,नजर अली सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
इससे पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनी । इस बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट व सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने किया । इस दौरान कैलाखेड़ा के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 अकरम, धारी के पूर्व प्रमुख कृपाल मेहरा, पुष्कर मेहरा ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत किया ।
ALSO READ:  रामनगर के कोतवाल अरुण सैनी व एस आई जोगा सिंह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश । प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश एन डी पी एस एक्ट नैनीताल की कोर्ट ने किए है आदेश ।
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page