नैनीताल । श्री राम सेवक सभा नैनीताल कार्यकारिणी की रविवार को सभा भवन में हुई बैठक में श्री नंदा देवी महोत्सव 1 सितंबर से 7 सितंबर तक भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया । कोविड काल के कारण पिछके दो वर्षों में नन्दा देवी महोत्सव आयोजित नहीं हो सका था ।
बैठक में तय हुआ कि श्री नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन 1 सितंबर को तथा डोला भ्रमण 7 सितंबर को होगा।इस महोत्सव हेतु 18 समितियों का गठन किया गया है । इसके अलावा रामलीला महोत्सव 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा ।रामलीला महोत्सव हेतु पात्रों की तालीम अगले सप्ताह से प्रारंभ की जाएगी। श्री नंदा देवी महोत्सव को शासन प्रशासन नगरपालिका एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य रूप से आयोजित होगा । बैठक में अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, मनोज जोशी, बिमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बजेठा, मुकेश जोशी मंटू, चंद्र प्रकाश साह, कमलेश ढौंडियाल, अशोक साह, राजेंद्र लाल साह, भीम सिंह कार्की, ललित साह एवं प्रो0 ललित तिवारी मौजूद थे ।