सरकार ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के छात्र छात्राओं की सकुशल वापिसी व इन छात्र छात्राओं से सम्बंधित सूचनाएं संकलित करने के लिये सरकार ने आई पी एस अधिकारी पी रेणुका देवी को नोडल अफसर व प्रमोद कुमार को सहायक नोडल अफसर बनाया है और उनसे छात्र छात्राओं व उनके परिजनों से सम्पर्क बनाकर सूचनाएं संकलित करने को कहा है । साथ ही सोशियल मीडिया पर नजर रखने को कहा है । ताकि अनावश्यक भ्रम की स्थिति न बने । इस आदेश में कहा है कि -:

ALSO READ:  नैनीताल पुलिस ने घर के दोमंजिले में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया ।

“नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों के परिजनों से प्राप्त हो रही सूचनाओं का संकलन करते हुए गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

2 यह भी उल्लेखनीय है कि यूक्रेन की आपात स्थिति के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर अनेक अफवाहें प्रसारित होने से यूक्रेन में निवासरत् उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों के परिजनों में भय एवं आशंका व्याप्त हो रही है। अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि अपने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट (Social media monitoring unit) के माध्यम से अफवाहों पर नियंत्रण रखते हुए प्रभावित नागरिकों के परिजनों से तत्काल समन्वय स्थापित कर यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।”

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page