नैनीताल ।  दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन  ऑल सेन्ट्स कॉलेज में मार्च पास्ट,जिम्नास्ट व पी टी प्रदर्शन की आकर्षक प्रस्तुति हुई थी ।
 इस वर्ष मार्चिंग शील्ड पर रोबिंसन सदन का कब्ज़ा रहा । ब्रेडबरी सदन द्वितीय व मिलमन सदन तृतीय स्थान पर रहा।  आज दूसरे दिन समारोह की शुरुआत गेम्स कैप्टन ने ऑलम्पिक मशाल के साथ की।
इसके बाद सभी सदनों की छात्राओं ने मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी। इस अवसर पर छात्राओं ने ‘द नाइट्स’ की धुन पर वेल्कम ड्रिल द्वारा दर्शकों का स्वागत किया।  साथ ही छात्राओं ने जिम्नास्टिक के माध्यम से विद्यालय मे सिखाये गए मैट वर्क, पार्टनर वर्क, चेयर वर्क व फायर वर्क तथा एकल व्यायाम कर अपनी सुनम्यता व शक्ति का प्रदर्शन किया।
  समारोह में नंदा देवी साह, आकांक्षा चतुर्वेदी व आस्था चतुर्वेदी को पर्वतारोहण, यशिका नंदा व सुहार्दिका नंदा को योगा, अनुष्का साह, सारा कृष्नानी व तिरु अग्रवाल को अबेकस्, शुभांगी कुंवर व अमायरा बजाज को गोल्फ, जयति बिष्ट को बैडमिंटन व अशिमा स्याल को पुस्तक लेखन के लिए यंग अचीवर्स अवार्ड से नवाज़ा गया। साथ ही आई एस सी मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुशी शोएब व गायत्री साह को एफ सी रुस्तगी मेमोरियल कप दिया गया। इसके अलावा रिनि प्रभाकर म्युजिक ट्रॉफी देवी सेटिया के नाम रही।  जिम्नास्टिक टीम मे अप कमिंग जिम्नास्ट की ट्रॉफी शिज़ा राशिद, दुआ स्पेशल अक्षरा शुक्ला, मोस्ट प्रॉमिसिन्ग् जिम्नास्ट अरुसा बजाज व बेस्ट जिम्नास्ट ट्रॉफी  सुहार्दिका नंदा के नाम रही।
मुख्य अतिथि व विद्यालय की पूर्व छात्रा चांदनी अहलावत दबास थी ।
 विशिष्ट् अतिथि आगरा डायसिस, चर्च ऑफ़ नॉर्थ इंडिया के बिशप राइट रेवरेंड प्रेम प्रकाश हाबिल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व विद्यालय के कुशल अनुशासन के लिये प्रधानाचार्य किरन जरमाया की सराहना की। प्रधानाचार्य किरन जरमाया ने अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार जताया ।
संचालन ज्योतिका गिल, सीमा ठुलघरिया व नंदिता चटोपाध्याय ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page