भीमताल विधान सभा क्षेत्र में पिछले चुनावों में कांग्रेस की लगातार हार का मुख्य कारण बसपा का इस क्षेत्र में मजबूत प्रत्याशी मैदान में होना भी था । 2012 में इस क्षेत्र से बसपा ने मोहन पाल को प्रत्याशी बनाया था । तब उन्होंने भाजपा के दान सिंह भण्डारी को कांटे की टक्कर दी और कांग्रेस के राम सिंह कैड़ा पर बढ़त बनाई थी । 2017 में बसपा ने भीमताल से तारा पांडे को प्रत्याशी बनाया और करीब साढ़े आठ हजार मत प्राप्त करने में सफल रहे । जिन्हें 23 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रमुख दलित नेता यशपाल आर्य ने कांग्रेस में शामिल करवा दिया है । जिससे कांग्रेस उम्मीदवार दान सिंह भण्डारी को भीमताल सीट पर शुरुआती बढ़त मिली है ।  इस चुनाव में भीमताल से बसपा के पास मजबूत प्रत्याशी नहीं है । जिसका फायदा भी कांग्रेस को होने की उम्मीद है ।यही नहीं नैनीताल जिले की अन्य सीटों में भी सपा,बसपा ने मजबूत प्रत्याशी नहीं उतारे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page