नैनीताल । उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के 27 छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई के बाद मेडिकल कॉलेज के जबाव पर याचिकाकर्ता से दो सप्ताह के भीतर प्रति शपथपत्र पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 11 मई की तिथि नियत की है । याचिका की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे की खण्डपीठ में हुई । आज याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि दून मेडिकल कालेज, श्रीनगर मेडिकल कालेज व जी बी पन्त विश्वविद्यालय पंत नगर में भी जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग हुई। पंतनगर विश्वविद्यालय में 6 अप्रैल को जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग होने की खबर सामने आई। जिसमे सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को कई घण्टे कड़ी धूप में खड़ा किया । जिसमें एक छात्रा बेहोश भी हो गयी थी। उसके बाद दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच मारपिटाई हुई है। छात्रों के बाल प्रथम वर्ष कट, द्वितीय वर्ष कट के नाम पर कटवाए जा रहे हैं।