नैनीताल । भारत स्काउट एंड गाइड नैनीताल  का राज्य पुरस्कार एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण जांच शिविर का शुक्रवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वीरभट्टी  में समापन हुआ ।

      इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विधानसभा नैनीताल  सरिता आर्य थी । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक  भीमताल   राम सिंह कैडा   द्वारा की गई ।  इस कार्यकम में मुख्य शिक्षा अधिकारी  के एस रावत, कार्यक्रम के  संयोजक सरस्वती विहार  के प्रधानाचार्य एसपी सिंह व नैनीताल जिले के सभी स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण शिक्षक
एच बी चंद, बी एस बिष्ट, हेमलता जोशी, जी एस भारद्वाज, रमेश जीना, मान सिंह,  बिंदेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा आनन्द बिष्ट, नामित सभासद मनोज जोशी, प्रांत प्रचार प्रमुख हिंदू जागरण हरीश सिंह राणा, प्रकाश आर्य, जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, डा माधव त्रिपाठी, राजू गौतम, प्रकाश आर्या, कंचन साह, मीना बिष्ट,हरगोविंद रावत,  शिक्षक पुष्पा दरमवाल, सीमा सेन, गौरीशंकर जोशी, सबनम, लीला जोशी, दीपा पांडेय, सुशीला जोशी, कमलेश सती, चंद्र लाल, हिमांशु पांडे आदि उपस्थित रहे।
ALSO READ:  लेकसिटी वेलफेयर क्लब ने आयोजित की अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता । प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में निर्मला एकेडमी गेठिया व सीनियर वर्ग में एमएल साह बाल विद्या मंदिर की टीम रही प्रथम ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page