नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अग्नि पथ योजना को युवाओं के लिये भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर बताते हुए युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा युवाओं को गुमराह किया जा रहा है । जबकि यह देश की सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण है साथ ही युवाओं को प्रशिक्षित होने का अवसर है ।
शुक्रवार को नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता में अजय भट्ट ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के रूप में चयनित युवा चार साल की सेवा के दौरान कम से कम 25-30 लाख रुपये कमा लेंगे । इसके अलावा इन अग्निवीरों में से 25 फीसदी युवाओं के सामने स्थाई रूप से नियुक्त होने का विकल्प है । इसके अलावा चार साल की सेवा के बाद आने वाले युवाओं के लिये पैरा मिलिट्री व राज्य पुलिस में भर्ती होने के पर्याप्त अवसर होंगे । अजय भट्ट ने कहा कि भारत सरकार ने रूस,अमेरिका,चीन,इजराइल आदि देशों की सैन्य नीति का अध्ययन कर सर्वोत्तम नीति लागू करने का प्रयास किया है । इसलिये फौज में जाने के इच्छुक युवाओं को इस योजना के बारे में जानना होगा । उन्होंने कहा कि विरोध के नाम पर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं है ।
पत्रकार वार्ता में अजय भट्ट ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में केंद्र सरकार, राज्य की विभिन्न परियोजनाओं को संचालित करने जा रही है । इस क्रम में राज्य सरकार से कैंची मन्दिर में पार्किंग निर्माण,शिव पार्वती विवाह त्रिजुगीनारायण का सौंदर्यीकरण, दुनागिरी की गुफाओं,बागेश्वर के सौंदर्यीकरण सहित कई प्रस्ताव मांगे हैं ।
बनभूलपुरा हल्द्वानी के लोगों द्वारा उनके खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के सम्बंध में उन्होंने कहा कि वे अक्सर हल्द्वानी आते हैं लेकिन आज तक बनभूलपुरा का कोई व्यक्ति उनसे मिलने नहीं आया । लेकिन सहानुभूति उन लोगों के साथ ही । किन्तु कोर्ट के आदेश का पालन करना सबकी बाध्यता है । पत्रकार वार्ता में सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट,मनोज जोशी आदि मौजूद थे ।