शहर के रंगकर्मियों के साथ हुई अहम बैठक ।
नैनीताल । भाजपा की नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जनसम्पर्क तेज किया है।
जीवंती भट्ट ने सोमवार को किलानी कंपाउंड,ऑल सेंट स्कूल आवास, राजभवन क्षेत्र, सेंट जोसफ स्कूल आवास, सेंट मेरिज स्कूल आवास एवं कंपाउंड, लौंग व्यू,कैलाश व्यू, कलेक्ट्रेट,जिला न्यायालय, मॉल रोड आदि जगह पर जनता से सीधे संवाद स्थापित किया। प्रचार के दौरान उन्होंने नगर के विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने जनता से समर्थन की अपील की। ताकि नगर में होने वाले विकास कार्यों को और गति प्रदान की जा सके ।
जीवंती भट्ट ने आज शहर के रंगकर्मियों के साथ बैठक की । इस बैठक में रंगकर्मियों ने लंबे समय से नैनीताल का शरदोत्सव न होने से कलाकारों को मंच न मिलने व मल्लीताल में बने ओपन एअर थियेटर में ताले लगे होने का मुद्दा उठाया । जीवंती भट्ट ने कहा कि पालिकाध्यक्ष बनने पर इन दोनों मुद्दों पर काम होगा । उनके साथ प्रचार में बड़ी संख्या में पार्टी नेता शामिल थे ।