नैनीताल । मल्लीताल कोतवाली के पॉपुलर कम्पाउंड क्षेत्र में एक 14-15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव मोर्चरी में भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर के कॉन्वेंट स्कूल में 9 वीं छात्रा स्कूल पेपर देने गई थी घर लौटने के बाद किशोरों ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को फांसी लगा दी। जिसके बाद पड़ोसियों में उसे फंदे से लटका देखा तो तत्काल घर का दरवाजा तोड़ कर उसे बीड़ी पांडे अस्पताल लेकर आये जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव को मोर्चरी में रख दिया है।परिजनों के अनुसार किशोरी द्वारा उन्हें फोन कर 1 नम्बर का प्रश्न गलत होने की बात कही । जिस पर परिजनों ने उसे समझाया । लेकिन परिजनों की गैर मौजूदगी में किशोरी ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही।