नैनीताल । उत्तराखण्ड ग्राम्य पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन की नैनीताल शाखा की बैठक में माह अप्रैल का वेतन शीघ्र निर्गत करने व सेवा का अधिकार के अतंर्गत परिवार रजिस्टर जारी करने की समय सीमा 3 दिन से बढ़ाकर 7 दिन करने की मांग की गई ।
मिराज बेकेंट हॉल हल्द्वानी में हुई इस बैठक में पंचायत राज विभाग के ढांचे के गठन पर चर्चा की गई । ग्राम्य पंचायत विकास अधिकारियों ने माह अप्रैल के वेतन अब तक न मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया । उन्होंने रामनगर ब्लॉक में राशन कार्ड बनाने का काम ग्राम विकास अधिकारियों से हटाकर खाद्य आपूर्ति विभाग को देने, सेवा का अधिकार में परिवार रजिस्टर की नकल देने की समय सीमा 3 दिन के बजाय 7 दिन करने , ग्राम विकास अधिकारियों को सहायक देने की मांग की ।
बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जलाल,जिला महामंत्री विवेक बिष्ट,कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी,शाहनवाज आलम ,गीतांजलि पडियार, रघुवर दत्त पांडे,महेंद्र सिंह जलाल,उमेश जोशी,मीरा कठायत, वंदना भट्ट,मुकुल पाण्डे, कौशल पांडे,हरीश श्रीवास्तव,आनन्द पांडे,भूपाल बिष्ट आदि शामिल थे ।