नैनीताल । डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता रोचक मुकाबले में लीमैक्स ने शीला माउंट को पराजित कर जीत ली है ।

फ्लैट मैदान में खेला गया फाइनल मुकाबला सडन डेथ तक गया । इस मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1गोल की बराबरी पर थी । जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया । जिसमें भी दोनों टीमें 4-4 गोल की बराबरी पर रही । इसके बाद सडन डेथ में लीमैक्स ने गोल कर प्रतियोगिता जीत ली । इस प्रतियोगिता के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट लीमैक्स के कुश उप्रेती रहे । जबकि ब्यस्ट फॉरवर्ड शीला माउंट के हिमांशु, डिफेंडर शीला माउंट के ही आदित्य,गोलकीपर लीमैक्स के सौरभ, बेस्ट हॉफ लीमैक्स के चारु रहे । आकर्षक पुरुस्कार वी विहान के पवन को मिला । रैफरी भूपाल सिंह,अखिलेश मण्डल,सूरज गोस्वामी,धीरज पांडे थे । उदघोषक मनोज कुमार व नवीन पांडे थे ।

ALSO READ:  वीडियो-: नाव चालक की सूझबूझ से बची, झील में डूब रही महिला की जान । नाव चालक वीरेंद्र कुमार आर्य की हो रही है खूब सराहना।

पुरुस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य थी । इस अवसर पर डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया,भुवन बिष्ट,मनोज बिष्ट,शेर सिंह,रवि जोशी,आनन्द सिंह मेहता,राजेन्द्र बजवाल, किसन सिंह ,सौरभ पटवाल,अजय साह,अय्यूब खान,कमलेश ढूँढ़ियाल, आनन्द बिष्ट सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जन मौजूद थे । इस रोमांचक मुकाबले को देखने जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आयोजकों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी ।

ALSO READ:  सेना में लेफ्टिनेंट बनी शिवानी नेगी । युवाओं के लिये रोल मॉडल है शिवानी ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page