नैनीताल ।  नैनीताल बैंक स्टॉफ एसोसियेशन की साधारण सभा शनिवार को गोवर्धन कीर्तन हॉल मल्लीताल में आयोजित हुई । जिसमें  एसोसियशन ने कहा कि नैनीताल बैंक का अस्तित्व उत्तराखण्ड की प्रतिष्ठा से जुड़ा है । जिसे हर हॉलमें बचाया जाएगा ।

सभा में बैंक आफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल बैंक से अपनी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के आस्तित्व में  आने के समय से ही समय-समय पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल बैंक के बारे में प्रस्ताव लाये जाते रहे हैं । जिससे बैंक व उसके कर्मचारियों के भविष्य के प्रति तथा ग्राहकों के बीच एक अस्थिरता का वातावरण उत्पन्न हो जाता है।  एसोसियेशन के पदाधिकारी अभयगुप्ता (अध्यक्ष) प्रवीण साह (महामंत्री) मूकेश पंत (उपाध्यक्ष) राजेश पाडे (सहायक महामंत्री) निर्मल जोशी (उपाध्यक्ष) त्रिभुवन फर्त्याल(अंशधारक) ने सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारियों व ग्राहकों को आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड के जनमानस मे बैंक की जो प्रतिष्ठा है उसे प्रत्येक कीमत पर बचाया जायेगा।
    वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन बिष्ट ने  कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि नैनीताल बैंक  के संबंधित पक्षों के हितों की रक्षा की जायेगी  । उन्होंने कहा कि नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसियेशन बैक आफ बड़ौदा में विलय का विरोधी नही है। बशर्ते कि सारे हितधारकों को विश्वास में लिया जाय । सभा मे लगभग 225 सदस्य उपस्थित थे । बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की नीति को देखते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड  से भेंट कर दखल देने की अपील की जायेगी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page