ज्योलीकोट । यहां आम पड़ाव के पास मटियाली में एक कार अनियंत्रित होकर खाई गिरी । जिससे उसमें सवार 7 लोग घायल हो गए ।
ज्योलीकोट पुलिस सूत्रों के अनुसार खटीमा के पर्यटकों की कार आम पड़ाव के पास खाई में गिर गई जिस में आठ लोग सवार थे । घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से निकाला और इलाज के लिये हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया।
बताया गया है कि रेनो पल्स कार संख्या यूपी 14सीएल5981 नैनीताल से वापस लौट रहे थे तभी आम पड़ाव के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में 8 लोग सवार थे। जिसमें 3 पुरुष वह तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे।
जानकारी के अनुसार उक्त रेनो पल्स कार में कार मालिक और चालक मोहम्मद परवेज निवासी झनकट खटीमा पत्नी रुकसी, बेटी निमरा और आयशा, पीलीभीत निवासी परवेज की बुआ नसरीन, नसरीन की बेटी मंतसा, बेटा मुंतसिर, नैनीताल से वापस लौट रहे थे । जो कार दुर्घटना में घायल हो गए ।