नैनीताल । एस एस पी पंकज भट्ट के निर्देश पर तल्लीताल पुलिस ने सी ओ नैनीताल संदीप नेगी के नेतृत्व में गुरुवार को किरायेदारों का सत्यापन अभियान शुरू किया और पहले ही दिन बुचड़खाना स्थित खान मंजिल में पश्चिम बंगाल का एक परिवार डेढ़ वर्ष से बिना सत्यापन के रहते हुए पाया गया । किरायेदार का नाम असगर अली पुत्र जब्बार अली निवासी सकड़हारा पो ओ मुक़दमनगर वीरभूमि पश्चिम बंगाल है । जबकि मकान मालिक अब्दुल वाहक है । जिनका बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर दस हजार का जुर्माना किया । पश्चिम बंगाल निवासी इस व्यक्ति ने अपना आधार कार्ड व अन्य आई डी नैनीताल की बनाई है । तल्लीताल के थानाध्यक्ष रोहितास सिंह सागर के अनुसार उनके आधार कार्ड की जांच की जा रही है । पता लगाया जा रहा है कि कहीं उनके पास दो आधार कार्ड तो नहीं हैं ।
इसके अलावा तल्लीताल पुलिस ने कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति का भी चालान किया है । उंसने अपने कबाड़ की बोरियां सड़क में रखी थी । जिससे आवागमन बाधित हो रहा था । यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।