नैनीताल ।  राजमहल कम्पाउंड में रईस अंसारी द्वारा बनाये गए मकान की चौथी मंजिल सोमवार को जिला विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दी । चौथी मंजिल के एक सेट में रईस अंसारी ने अपने लिया रखा था । जबकि 6 छोटे छोटे कमरे उन्होंने अन्य लोगों को लाखों रुपये में बेचे थे । जिससे इस मंजिल के टूटने से रईस अंसारी के बजाए इन खरीददारों को नुकसान हुआ ।

इस भवन के चौथी मंजिल में टिन की छत थी । जिसमें छोटे छोटे कमरों के कई सेट बनाये गए थे । ये कमरे 2010 के बाद बने और उन्हें बेच दिया गया । एक सेट में रह रहे मो0 आसिफ , शाहरुख जो स्थानीय ही हैं  आदि ने बताया कि उन्होंने ये सेट 2010 में 6 लाख रुपये खरीदे और उनके पास इनकी रजिस्ट्री भी है । लेकिन आज ये घर टूटने से वे बर्बाद हो गए । रईस अंसारी आज मौके पर नहीं थे । जबकि पिछले हफ्ते वे मकान के कागज होने के दावे कर रहे थे । साथ ही उन्होंने प्राधिकरण के एक इंजीनियर को पैंसे देने के भी आरोप लगाए थे ।

ALSO READ:  वीडियो-: डी एस बी कैम्पस,समाजशास्त्र विभाग द्वारा "महिलाएं, लोक संस्कृति एवं पारम्परिक पारिस्थितिकी ज्ञान" विषय पर आयोजित दो द्विवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न ।

इस ध्वस्तीकरण में प्राधिकरण के मजदूरों की गैंग लगी हुई थी । सुबह कुछ समय इन कमरों में रहने वाली महिलाओं ने विरोध प्राधिकरण के विरोध भी किया  । जिस कारण मौके पर कोतवाल प्रीतम सिंह,एस एस आई दीपक बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर महिला पुलिस भी मंगानी पड़ी । ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही का नेतृत्व प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय स्वयं कर रहे थे । मौके पर प्राधिकरण के इंजीनियर सी एम साह, सहायक अभियंता सतीश चौहान,अवर अभियंता हेम उपाध्याय, पूरन तिवारी,महेश जोशी,खुशाल सिंह, नैनीताल के तहसीलदार मो0 नवाजिश खलिक सहित बिजली व जल संस्थान के कर्मचारी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page