नैनीताल। नैनीताल में दशहरा पर्व पर पर्यटकों की आमद बढ़ने से पुलिस ने भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित के नेतृत्व में तल्लीताल क्षेत्र में चल रहे होटल गेस्ट हाउस होमस्टे का निरीक्षण किया इस दौरान कई होमस्टे और गेस्ट हाउसों में कमरों और दस्तावेजों की चेकिंग की गई और वहां ठहरे पर्यटकों की आईडी चेक की गई । तल्लीताल स्थित मयूर होटल का दस्तावेज पूरा ना होने पर 10000 का चालान किया गया। वंश होटल का भी ₹500 का चालान किया गया और रुद्राक्ष गेस्ट हाउस के दस्तावेजों को लेकर थाना आने को कहा गया पुलिस का चेकिंग अभियान जारी था और क्षेत्र में होमस्टे गेस्ट हाउस चला रहे होटल व्यवसाय में हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित ने बताया पर्यटक नगरी है और यहां पर पर्यटकों की आमद अधिक रहती है सुरक्षा को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता है दशहरा अवकाश के चलते चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहतास सागर उप निरीक्षक श्याम सिंह बोहरा, कॉन्स्टेबल अमित गहलोत, डीएस नेगी, प्रवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र मर्तोलिया मौजूद थे।