नैनीताल । ज्योलीकोट के निकट नलेना गधेरे में शुक्रवार की दोपहर में बेलुवाखान निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई ।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार के मुताबिक आज दोपहर में बेलुवाखान का युवक कार्तिक अपने छोटे भाई व तीन अन्य के साथ नलेना गधेरे में नहाने गया था । जहां नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया । जिसकी सूचना साथियों ने तुरंत पुलिस व परिजनों को दी । लेकिन गहराई में चले जाने से उसे नहीं निकाला जा सका ।बाद में एस डी आर एफ ने युवक का शव गधेरे से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया । मृतक के पिता बसन्त लाल टैक्सी चालक हैं । इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक का माहौल है ।