भीमताल। उत्तराखंड क्रांति दल के बैनर तले धारी, ओखलकांडा, रामगढ़ से पहुंची सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को भीमताल में पर्वतीय क्षेत्रों की बदहाल शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू कर दिया है। सैंकडों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने सरकार पर गांवों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। तत्पश्चात सीडीओ डॉ संदीप तिवारी के माध्यम से पांच सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा। कहा मांगों पर सरकार की ओर शीघ्र पहल नहीं होने पर सड़कों में उतरकर जन आंदोलन होगा। उक्रांद भीमताल विधानसभा प्रभारी एवं ध्येय संस्था अध्यक्ष एडवोकेट हरीश जोशी राहुल के नेतृत्व में विकास भवन पहुंचे ग्रामीणों ने कहा गांवों की स्थिति में आज भी कोई सुधार नहीं हो पाया है। बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार के चलते गांवों से लगातार पलायन हो रहा है। आज तक सरकारें ग्रामीणों को यह सुविधा मुहैया कराने में सफल नहीं हो पायी हैं। विधानसभा प्रभारी एडवोकेट हरीश जोशी राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बदहाल व्यवस्था को बेहतर बनाने, पहाड़ के किसानों की भूमि सुधारने एवं निःशुल्क काश्तकारों की मिट्टी लैब में जांच करने, पर्यटन स्वरोजगार के लिए युवा बेरोजगारों को ऋण देना, भीमताल एवं रानीबाग औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित करने व पर्वतीय महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से जोड़कर स्वरोजगार प्रदान करने की मांग को लेकर प्रथम चरण में ज्ञापन भेजकर सरकार को जगाया गया है। उसके बाद भी मांगों पर पहल नहीं हुई तो सड़कों में उतरकर जनआंदोलन किया जायेगा। यहां भगवती देवी, हेमा देवी, गीता देवी, राधिका देवी, पुष्पा देवी, तारी देवी, दीपा देवी, खष्टी देवी, इन्द्रा देवी, मुन्नी डंगवाल, हीरा देवी, बीना देवी व रेखा देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page