(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। अपने घर च्यूनी से भतरौंजखान आते समय रास्ते में जंगली सुंअर के हमले से बचने के प्रयास में बिजली विभाग का लाइन मैन घायल हो गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली विभाग के लाईनमैन बालकृष्ण पंत पुत्र अम्बादत्त पंत उम्र -40 वर्ष सुबह के समय लगभग 11 बजे जंगली सुवर को सामने देख कर अचानक नीचे गिर गये,और गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें स्थानीय लोगों व परिजनों ने 108 वाहन के माध्यम से अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र भतरौंजखान पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डाक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत को देखते हुए रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में भेज दिया। ज्ञात हुआ है कि उनके कंधे व कमर में काफी चोट पहुँची है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में जंगली सुवरों का आतंक छाया हुआ है जिनसे लोग काफी भयभीत हैं ।