राज्य के मुख्यमंत्री आज देहरादून में भ्र्ष्टाचार पर रोक के लिये एक एप जारी कर रहे थे जिसका नम्बर 1064 है तो दूसरी ओर रुड़की तहसील में एक कानूनगो 15 हजार की रिश्वत ले रहा था और विजलेंस के जाल में फंस गया । बताया गया है कि रुड़की के मंडावली गांव निवासी प्रदीप ने अपनी भूमि किसी कार्य के लिए कुलदीप को किराए पर दी थी। कुलदीप को कार्य शुरू करने के लिए जमीन की 143 करवानी थी लेकिन उससे कानूनगो राजकुमार द्वारा रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने मामले की शिकायत विजिलेंस को की और बात होने के अनुसार कुलदीप आज 15 हजार रुपये लेकर कानूनगों के पास पहुँचा । जैसे ही कानूनगो ने पैसे लिए वहां पहले से तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया। विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान तहसील में हड़कम्प मचा रहा। मौके पर सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल मौजूद थे ।