निर्दलीय विधायक प्रत्याशी मनोज साह ने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर विकास के नाम पर मांगे वोट
मनोज साह को मिल रहा है लोगों का अपार समर्थन
भीमताल। भीमताल सीट के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज साह ने रविवार को घोड़ाखाल, श्यामखेत, चकबहेड़ी, हैडियागांव सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क कर क्षेत्रीय जनता से चुनाव जीतने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। निर्दलीय प्रत्याशी मनोज साह ने सुबह से शाम तक समर्थकों के साथ डोर टू डोर मतदाताओं से भीमताल के विकास के लिए एक अवसर की मांग की। उन्होंने कहा कि विधानसभा भीमताल के क्षेत्रों में अनेकों विकास कार्य होने है। जो कि वर्तमान तक नही हो पाए हैं। एवं बताया कि सभी अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में मंडी अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर रहते हुये अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है। व बताया कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गए सभी कार्य अधूरे रहे हैं। उन्होंने वादा दिलाया कि उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा। एवं कहा कि भीमताल के समग्र विकास हेतु क्षेत्र की सम्मानित जनता के साथ मिलकर विकास के कार्य करेंगें। विधायक प्रत्याशी मनोज साह ने कहा कि यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्हें उनका अधिकार दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र की जनता से विकास के नाम पर एक बार सेवा का मौका देने हेतु आग्रह किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान दीपू साह, कैलाश गुणवंत, आलम नगदली, हेमंत बिष्ट, खीम सिंह बिष्ट, चतुर बोरा, राजेन्द्र जीना, गणेश बोरा, नरेंद्र खनवाल, मदन जोशी सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान जनता द्वारा दिये जा रहे अपार जनसमर्थन के लिए उन््होंने आभार प्रकट किया।