नैनीताल । सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन द्वारा नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित स्व0 एच एन पांडे स्मृति स्वतंत्रता दिवस मिनी चिल्ड्रेन फुटबॉल प्रतियोगिता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने जीत ली है । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेले गए फाइनल में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सरस्वती विद्या मंदिर को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया । इससे पूर्व पिछले माह हुई स्टेट बैंक चिल्ड्रिन फुटबॉल प्रतियोगिता भी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने ही जीती थी ।
स्वतंत्रता दिवस मिनी चिल्ड्रिन फुटबॉल प्रतियोगिता नैनीताल का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है । जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचते हैं । इसका फाइनल 15 अगस्त को होता है । इस वर्ष फाइनल में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व सरस्वती विद्या मंदिर की टीमों के बीच मुकाबला था । जो भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत लिया । इनमें योगेश व चैतन्य ने 2-2 व मोहित ने एक गोल किया । इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के योगेश व उदयीमान खिलाड़ी सेंट जोजफ कॉलेज के गौरांश रहे ।
पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के चेयरमैन निखिल मोहन थे । उन्होंने इस आकर्षक टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना की । उन्होंने विजेता व उप विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरुष्कार वितरित किये । इस मौके पर सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज बिष्ट गुड्डू, महासचिव जगदीश बवाड़ी,कैप्टन एल एम साह,जगदीश लोहनी,ओलंपियन राजेन्द्र रावत,खीमराज बिष्ट,के सी पन्त के अलावा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश,प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता,कोच गोविंद बोरा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल,कोच भाष्कर महतोलिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी जन मौजूद थे । समारोह का संचालन सी आर एस टी इंटर कॉलेज के पूर्व शिक्षक कमलेश पांडे ने किया ।इस जीत की खुशी में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बच्चे डी एस ए ग्राउंड में झूम उठे । विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश,प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने अपनी टीम के खिलाड़ियों व कोच गोविंद बोरा को बधाई दी है ।