नैनीतााल । लखनऊ से आए पर्यटकों ने पुलिस को चालान से
बचने के लिए विधायक बाप की धमकी दे दी डाली। उन्होंने कई बेतुके तर्क
देकर पुलिस पर अपना प्रभाव डालने का हर संभव प्रयास किया लेकिन पुलिस ने
भी मामले में एमवी एक्ट की धारा 177 में चालान करके ही छोड़ा।
बताया गया कि मल्लीताल कोतवाली के आगे रोजमर्रा की तरह पुलिस दो पहियां
वाहन चालकों की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच दो पर्यटक एक टैक्सी बाईक लेकर
पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी रोका। पर्यटकों से स्कूटी के कागज मांगे गए
तो वो बेतुकी बातें करने लगे। पर्यटकों ने वाहन के कागजात मांगने पर अपने
अधिवक्ता चाचा की मदद से मुकदमा करने की धमकी दे डाली पुलिस कर्मी ने
जब पर्यटकों को बताया की नैनीताल में यूके की टीबी सीरीज वाली बैन है तो
उन्होंने कहां कि वह किराए की गाड़ी के कागज कहां से लाएंगे। पुलिस वालों ने
निरंतर गाड़ी के कागज दिखाने को कहा तो उनमें से एक पर्यटक ने उन्हें
भाजपा से विधायक अपने पिता की धमकी दे डाली और यू पी के मुख्यमंत्री से बात कराने की धौंस दी ।
पर्यटक बेतुकी बातें करके
पुलिस को अपने दबाव में लेने की कोशिश करते लेकिन पुलिस शांति से
उनसे टैक्सी बाईक के कागज दिखाने को कहती रही। कोतवाली पुलिस के मुताबिक लखनऊ
निवासी पर्यटक ने पुलिस को अपना नाम धर्मवीर बताया जिसके बाद पुलिस ने
उनका मैडिकल कराने की बात कही तो वो भडक़ गए। कोतवाली के ठीक आगे हुई इस
घटना में तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि
पर्यटकों का एमवी एक्ट की धारा 177 में चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया।