कल 4 सितम्बर को होगा फाइनल । एकता बिष्ट होंगी मुख्य अतिथि ।
नैनीताल । डी एस ए नैनीताल द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल व कुमाऊं मंडल विकास निगम के सहयोग से आयोजित प्रथम अन्तर्विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व ऑल सेंट्स कॉलेज की टीमों ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया । फाइनल मुकाबला कल (आज) होगा । पुरुष्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एकता बिष्ट होंगी ।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल रेड व मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल के मध्य खेला गया । इस मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमें कांटे के मुकाबले में बिना गोल किए बराबरी पर रही । जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमें बराबर रही। अंत में सडन डेथ से मैच का परिणाम निकला। जिसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने 4-3 से मुकाबला जीता।
पहले सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की प्रथम ब्लॉक प्रमुख धारी शांति बिष्ट रही । उन्होंने इस टूर्नामेंट को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया ।
उनके साथ उत्तराखंड सरकार में वन और ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक हरेंद्र सिंह बिष्ट भी थे ।
दूसरा सेमीफाइनल ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और ऑल सेन्टस कॉलेज व्हाइट के मध्य खेला गया ।
जिसमें ऑल सेंटस कॉलेज ब्लू की टीम ने शून्य के मुकाबले 7 गोल से मैच जीता ।
इसमें मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष व समाजसेवी कविता गंगोला रही । इन मैचों के रैफरी डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू, भारत वीर, अनिल रावत और जनक बिष्ट रहे। इस दौरान डी एस ए महासचिव अनिल गाड़िया, प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बिशन सिंह मेहता, डी एस ए के फुटबॉल सचिव पवन खड़ायत, संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट
वॉलीबॉल सचिव पंकज बरगली, बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी, भाजपा नेता संतोष साह आदि मौजूद थे ।
आयोजक सचिव की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 4 सितम्बर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । पुरुष्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट होंगी ।