नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं गजेंद्र सिंह सौन ने गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बग्वाली पोखर का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन का जायजा लिया और प्रत्येक कक्ष में जाकर छात्राओं से संवाद किया । अपर निदेशक श्री सौन लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं ।
इस दौरान अपर निदेशक श्री सौन ने कहा कि समस्त स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक से अनिवार्य है । इसलिये इस मामले में कोताही न बरती जाए । उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या से पठन पाठन के स्तर में विशेष ध्यान देने को कहा । विद्यालय में 300 से अधिक छात्राओं के अध्यन करने पर उन्होंने सन्तोष जाहिर किया । बताया गया कि इस वर्ष कक्षा 6 में 30 छात्राओं ने प्रवेश लिया है ।
अपर निदेशक ने मध्यान्ह भोजन कक्ष का भी जायजा लिया और भोजन माता से मीनू के मुताबिक भोजन बनाने को कहा ।
इस निरीक्षण में व्यक्तिक सहायक जगमोहन रौतेला भी मौजूद रहे ।