दूल्हा बारात लेकर पहुंच चुका था किंतु दुल्हन प्रेमी के साथ भाग गई । लोकलाज के भय से बचने के लिए दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी तय कर दी। लेकिन मामला कम उम्र को लेकर लटक गया और दूल्हा बिना दुल्हन के लौट गया । पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बागेश्वर जिले के दफौट क्षेत्र से एक बारात सात रतबे गांव में गई । बारात की रस्म पूरी होने की तैयारी चल रही थी। तभी पुलिस और वन स्टॉप सेंटर को सूचना मिली की यहां नाबालिग की शादी हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस व वन स्टॉप सेंटर की टीम ने दुल्हन के स्कूल के कागजातों की जांच की तो लडक़ी नाबालिग निकली। इसके बाद दुल्हन के परिजनों से शादी रोकने को कहा। परिजनों से लिखाया गया कि बेटी के बालिग होने पर ही बेटी की शादी करेंगे। नाबालिग दुल्हन के शादी का राज खुला तो पता चला कि शादी उसकी बड़ी बहन की थी, लेकिन शादी के कुछ घंटे पहले ही वह प्रेमी संग फरार हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में लोकलाज बचाने की नौबत आ गई। ऐसे में परिजनों ने छोटी बेटी की शादी करने का मन बनाया लेकिन ठीक समय पर पुलिस पहुंच गई ।
जिसके बाद दूल्हे वाले बैरंग लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि शादी में बड़ी बेटी का प्रेमी भी पहुंचा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह दुल्हन को भगा ले जायेगा। शादी से एक दिन पहले महिला संगीत में दुल्हन बनने जा रही बेटी खूब नाची भी थी । जिससे किसी को उसके भागने की भनक तक नहीं थी ।