नैनीताल। नैनीताल की माल रोड में चलने वाले पैडल रिक्शा अब  पूरी तरह  बन्द हो गए हैं । उनके स्थान पर अब 20 ई रिक्शा चलने लगे हैं ।
बता दें कि अब तक शहर में कुल 14 ई- रिक्शा चल रहे थे, जो अब बढक़र 20 हो गए हैं। जल्द ही 7 ई- रिक्शा और लाए जाएँगे,जिसके बाद शहर में कुल 27 ई रिक्शा
चलाये जाएंगे ।
नगर पालिका की ओर से डीएसए मैदान के पास ई रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट भी बना दिया गया है। रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नन्दा बल्लभ जोशी ने बताया कि नैनीताल में अब 20 ई- रिक्शा चलाये जा रहे हैं। दो सप्ताह के भीतर 7 ई- रिक्शा और लाए जाएँगे।
नगर पालिका के सूत्रों ने बताया कि एक पैडिल रिक्शा फ्लैट के किनारे यादगारी के लिये रखा जाएगा और बांकी रिक्शे कबाड़ में बेच दिए जाएंगे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page