नैनीताल ।  बेटी पढ़ाओ देश बचाओ नारे के साथ जय जननी जय भारत की टीम द्वारा रविवार को पेड़ लगाओ अभियान शुरू किया गया ।

पेड़ लगाओ अभियान के लिए  पेड़ बॉबी साह(बड़ा बाजार)/श्रीमती अनिता तिवाड़ी(सी आर एस टी स्कूल निवासी/ दीपक कबड़वाल(अयार पाटा निवासी)/ श्रीमती नीलम जोशी(निवासी-पुतली वाली कोठी राजभवन रोड) द्वारा दिये गए ।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित ।

वृक्षारोपण अरविंद आश्रम के पास के जंगल में हुआ । जहां देवदार/पांगर/अँगू/पुतली के 110 पेड़ लगाए गए । मनोज साह जगाती-सभासद/जय जननी जय भारत के संस्थापक , हिमांगी बिष्ट-4 B क्लास( सेंटमेरी स्कूल) यशस्वि घूघतयाल-5B क्लास (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर स्कूल),वैभव ( छात्र, डी०एस०बी परिसर व जय जननी जय भारत वरिष्ठ सदस्य),पवन आर्या(जय जननी जय भारत वरिष्ठ सदस्य)परवेज़ आलम(जय जननी जय भारत वरिष्ठ सदस्य),गौरव (जय जननी जय भारत वरिष्ठ सदस्य)त्रिदेव(जय जननी जय भारत सदस्य),दिव्यांश(सेंट जेवियर्स स्कूल-9),नैनीताल डोर टू डोर की टीम(स्वच्छ नैनीताल) शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page