अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा गुणादित्य (स्वाड़ी) में सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल पेश करते हुए जीवन पालीवाल को ग्राम प्रधान तथा दुर्गा पालीवाल को उपप्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है।
यह निर्णय स्थानीय विधायक मोहन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में हुई खुली बैठक में लिया गया। ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में बिना किसी विरोध के जीवन पालीवाल के नाम का प्रस्ताव सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा पालीवाल ने रखा, जिसे सभी उपस्थित ग्रामीणों ने समर्थन प्रदान किया। इसके बाद उपप्रधान पद के लिए दुर्गा पालीवाल के नाम का अनुमोदन भी सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक का संचालन पूर्व प्रधान और कसेड़मन्या शक्ति केंद्र संयोजक इंद्रदेव पालीवाल ने किया। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निर्विरोध चयन ग्रामसभा की एकजुटता और परिपक्व लोकतांत्रिक सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नेतृत्व सौंपना गांव के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुनीता पालीवाल, माधवी देवी, गोविंद बल्लभ पालीवाल, पाली गुणादित्य-तड़कोट शक्ति केंद्र संयोजक पीतांबर दत्त, वरिष्ठ नागरिक डीडी पालीवाल, बिशन दत्त, मोहन चंद्र, गणेश दत्त, लक्ष्मी दत्त, पीतांबर दत्त पालीवाल, ईश्वरी दत्त, त्रिलोचन पालीवाल, राजेंद्र मेलकानी, जगदीश पालीवाल, सोनू पालीवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा उपस्थित रहे।
ग्रामसभा गुणादित्य में इस प्रकार का निर्विरोध चयन सामाजिक सौहार्द, विश्वास और समर्पण की भावना को प्रतिबिंबित करता है, जो न केवल क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि अन्य ग्रामसभाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।
