नैनीताल व भवाली में चलाया चैकिंग अभियान ।
नैनीताल। नैनीताल में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ व दवाओं की रोकथाम के लिए विभागों की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया। अनियमितता पाए जाने पर चार के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बता दें कि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर एक्सपायरी खाद्य सामग्री व दवाओं की रोकथाम के लिए ड्रग डिपार्टमेंट, खाद्य सुरक्षा विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने नैनीताल व भवाली में दुकानों व मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। टीम ने लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अनियमितता पाए जाने पर चारों के दुकान संचालकों के खिलाफ विधिक करवाई की जबकि ड्रग डिपार्टमेंट की ओर से लाइसेंस से संबंधित शर्तों की जांच की गई । साथ ही दुकान संचालकों को एक्सपायरी दवाओं के लिए एक एक्सपायरी बॉक्स बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट समेत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह तथा राजस्व उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी शामिल थे।