देहरादून । कुमाऊँ मंडल, गढ़वाल मंडल विकास निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ द्वारा सोमवार से देहरादून स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम कार्यालय में नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर डित है । आज पहले दिन 10 कर्मचारी अनशन में बैठे ।
सोमवार को पहले दिन अनशन में बैठने वाले कर्मचारियों में जयपाल सिंह जोशीमठ,जोगा कर्णप्रयाग,थान सिंह औली,श्यामलाल गोपेश्वर,कमलेश भट्ट श्रीकोट,महेश चंद्र मोहान,कैलाश जोशी हल्द्वानी,प्रह्लाद राम मोहान, होशियार सिंह धारचूला,महेश राम कौसानी शामिल थे ।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गूरानी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हमने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन से आंदोलन प्रारंभ किया लेकिन आज तक कोई भी कारवाही शासन द्वारा नहीं की गई अतः हमें मजबूर होकर क्रमिक अनशन प्रारंभ करना पड़ा है । सभा को कुमाऊं मंडल विकास निगम के महामंत्री कंचन चंदोला, महामंत्री ओम प्रकाश भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष जोगेंद्र, गौतम कुमार, पीतांबर दुमका कैलाश, रमेश कपकोटी, निखिलेश बिष्ट, विनोद तिवारी, धर्मानंद जोशी, महेंद्र आर्य, पदम रावल, बुद्धि सिंह, राजेश रमोला, जयपाल बिष्ट, श्यामलाल, नंदन पवार, हनुमंत रावत, राजेश आदि ने सम्बोधित किया और एकजुटता बनाये रखने की अपील की ।