नैनीताल । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप सरकार सुशासन, संवेदनशीलता कानून व्यवस्था और अंत्योदय को समर्पित कार्यशैली से कार्य कर रही है। जिसका नतीजा राज्य के युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम हो रहा है, उत्तराखंड राज्य निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है । संकल्प से सिद्धि तक के ध्येय के साथ, सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं।
गुरुवार को नैनीताल क्लब में पत्रकारों से वार्ता में बंशीधर भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड की धामी सरकार द्वारा लिए गए कई निर्णयों को ऐतिहासिक बताया । इनमें कठोर धर्मांतरण कानून, नकल विरोधी कानून, भर्ती परीक्षाओं के लिये परीक्षा तिथियों का कलेंडर जारी होना, महिलाओं के लिये सरकारी नौकरी में 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण व राज्य आंदोलनकारियों के लिये 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था करना मुख्य है ।
केंद्र सरकार ने राज्य की कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने का वायदा किया है जो धरातल में पूरा होता दिख रहा है ।
बंशीधर भगत ने कहा कि अब वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे । लेकिन अपने पुत्र विकास भगत के लिये पार्टी के समक्ष पैरवी करेंगे । उनके पुत्र वर्तमान में पार्टी प्रवक्ता का दायित्व निभा रहे हैं । उनके प्रदेश मंत्री परिषद में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री व पार्टी हाईकमान का अधिकार है ।
इससे पूर्व उन्होंने राज्य अतिथि गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । इस बैठक में पार्टी के पुराने कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट व संचालन मोहित साह ने किया । बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट,दयाकिशन पोखरिया, भानु पन्त,लाल सिंह, मोहन नेगी,कैलाश रौतेला, पूरन मेहरा,विमला अधिकारी,तारा राणा, जीवन्ती भट्ट,अमिता साह, जगदीश बवाड़ी, तारा बोरा,विश्वकेतु वैद्य, अरुण कुमार,विकास जोशी,विक्रम रावत,कुंदन नेगी,मोहित रौतेला,दीपनारायण बिष्ट, राजीव साह,जगमोहन बिष्ट,मोहन सिंह सयाना, केदार राठौर,खुशाल सिंह कार्की, मधु बिष्ट, हंसी रावत,कलावती असवाल, हेमा पांडे, मीरा बिष्ट सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
बंशीधर भगत आज पार्टी के पुराने सदस्य व शिक्षक के सी पन्त के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास सूखाताल गए । इसके अलावा वे मल्लीताल मेट्रोपोल क्षेत्र निवासी धीरज जाटव व नरेंद्र लाल साह के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पर गए और उन्होंने उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की ।