नैनीताल । नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया एनयूजेवाई की बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम की धूम रही। होली गायन के साथ पत्रकारों ने जमकर होली के रंग खेले। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने होली परंपरा के बखूबी निर्वहन की खूब प्रशंसा की।

जू रोड स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में रंगों का सुमार चढ़ना अपरान्ह 12 बजे शुरू हुआ जो सांय चार बजे तक जारी रहा। वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी की गायकी ने होली का रंग जमाया तो पत्रकार राजू पांडे की गायकी ने थिरकने को मजबूर किया। पत्रकार रवि पांडे, डॉ नवीन जोशी व रितेश सागर की गायकी ने होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया। इस मौके पर फिल्मी होली की भी धूम के साथ ही झूमकर नाचे।

ALSO READ:  वीडियो-: मल्लीताल बाजार वार्ड के सभासद मुकेश जोशी मंटू ने कराया अहम काम । प्राथमिक पाठशाला के पीछे जमा गन्दगी कराई साफ ।

इस अवसर पर नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के प्रदेश महामंत्री बनने पर डॉ. नवीन जोशी, जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी,जिला महा सचिव राजू पांडे को पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी, रवि पांडे, धारी से आए गंगा सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार को भी पालिकाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।

ALSO READ:  खाद्य सुरक्षा व राजस्व विभाग ने नैनीताल के कई दुकानों से लिये सेम्पल । एक दुकान में मिले एक्सपायरी तिथि के मसाले ।

 

इस अवसर पर होली मिलन समारोह के आयोजक दामोदर लोहनी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्रा,पंकज कुमार, तेज सिंह नेगी, संतोष बोरा, गौरव जोशी, अजमल हुसैन, सुरेश कांडपाल, कंचन, आकांक्षी माड़मी, योगिता तिवारी, सुमन, संजय कुमार, शैलजा सक्सेना,दीपक कुमार,तनुज पांडे, हिमानी रौतेला, भुवन सिंह ठठोला,राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण के संस्थापक चंदन अधिकारी थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page