नैनीताल ।  लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा गोवर्धन हाल मल्लीताल में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया । इस दौरान तीज क्वीन प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया ।

प्रतियोगिता में शहर के 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जिसमें ज्योति भट्ट तीज क्वीन चुनी गई ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ क्लब की महिलाओं ने गौरी पूजन के साथ किया । इसके बाद महिलाओं ने कैटवॉक डांस, क्विज आदि राउंड में भाग लिया  ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक प्रशासनिक अकादमी नैनीताल पूनम पंत ने कहा कि तीज सिर्फ एक पर्व नहीं यह हमारी परंपराओं की धरोहर और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है । उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया ।

ALSO READ:  जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र में आयोजित 3 द्विवसीय स्व रोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ ।

प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप दिव्या शाह, फर्स्ट रनर अप ज्योति चौधरी रही । रेखा बिष्ट को बेस्ट ड्रेस, पूनम रस्तोगी को बेस्ट मेकअप, गीता मेहरा को बेस्ट हेयर स्टाइल, भावना रस्तोगी को बेस्ट ज्वैलरी, कुनिका बिष्ट को बेस्ट कैटवॉक, मोनिका पांडे को बेस्ट डांस, खुशबू तिवारी शर्मा को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति, गायत्री ओली, राधा मेहरा एवं गीता आर्य को विशेष पुरस्कार दिया गया ।

ALSO READ:  पार्किंग शुल्क वसूली में लगी महिला समूहों की महिलाओं को चार माह से नहीं मिला मानदेय । भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पालिका प्रशासन को दिया गया ज्ञापन ।

कार्यक्रम में आशा शर्मा, ईशा शाह, क्लब की अध्यक्ष आभा शाह, कविता त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक रानी शाह, सह संयोजक विनीता पांडे, हेमा भट्ट, गीता शाह, मंजू बिष्ट, अमिता शाह, रमा भट्ट, रमा तिवारी, ज्योति ढूंढियाल, दीपा पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, पल्लवी, सीमा सेठ, दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट, प्रगति जैन, कंचन जोशी, लीला राज, अनुराधा भट्ट, जया वर्मा, सविता कुलारा, दया कुंवर, मधुमिता, तनप्रीत, रेखा जोशी, सरस्वती शिराला, मानसी गर्ग उपस्थित थे  । कार्यक्रम का संचालन विनीता पांडे, मीनाक्षी कीर्ति एवं दीपा पांडे ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page