तीन दिन पहले काशीपुर में पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए लूटी हुई नकदी बरामद कर ली है । काशीपुर कोतवाली में लूट का खुलासा करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी सी ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिये पुलिस ने 8 टीमें बनाई थी । पुलिस ने तीन आरोपियों को गुलाबो रोड काशीपुर से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस को तीनों ने अपना नाम ग्राम कुहाड़का थाना सदर जिला तरनतारण पंजाब निवासी जुगराज सिंह पुत्र सरदार सर्वन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा तीसरे ने अपना नाम अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलबीर सिंह बताया। तलाशी में तीनों के कब्जे से बैंक से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रूपयों की नकदी के अलावा पिस्टल,तमंचा व लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है । इन आरोपियों ने दिल्ली से मुंबई व वहां से अन्यत्र के लिये हवाई टिकट भी बुक कराए थे । लेकिन वे पुलिस पहरे के कारण बाहर नहीं जा सके ।