नैनीताल । युवा एवं खेल मंत्रालय केंद्र सरकार के तत्वाधान में नेहरु युवा केन्द्र नैनीताल द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के द्वितीय दिवस कश्मीर से आये 125 युवाओं ने जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात की ।
नैनीताल कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी वंदना ने इन युवाओं को सम्बोधित किया । जिलाधिकारी ने इन युवाओं से कश्मीर की संस्कृति,खान पान,रहन सहन की जानकारी ली साथ ही उन्हें नैनीताल व कुमाऊं की संस्कृति की जानकारी दी । जिलाधिकारी ने जिला युवा अधिकारी डॉल्बी तेवतिया को निर्देशित किया गया कि प्रतिभागियों को नैनीताल में उत्पादित नींबू को शानकर अवश्य खिलाएं । साथ ही तहसीलदार नैनीताल को निर्देश दिया कि इन युवाओं को नौकायन व रोपवे का निशुल्क टूर कराएं ।
इन युवाओं ने नौकायन व रोपवे की सैर के बाद स्थानीय बाजार का भ्रमण किया और अपरान्ह बाद अपने बेस कैंप ग्राफिक एरा भीमताल लौट गए । शिविर में कश्मीरी युवाओं द्वारा कई कार्यक्रमों में भागीदारी की जा रही है ।
भ्रमण कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, योगेश कुमार, दिवाकर भाटी एवं हरगोविंद सिंह मेहरा, प्रवेश सिंह बजवाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक मौजूद थे ।