नैनीताल । जिला पंचायत की सबसे अहम भवालीगांव से विधायक सरिता आर्य के पुत्र रोहित आर्य कांग्रेस समर्थित यशपाल आर्य से करीब 1200 मतों से चुनाव हार गए ।
उधर कोटाबाग की सिमलखा सीट पर भाजपा के खुशाल सिंह कांग्रेस समर्थित हेम नैनवाल से हार गए । ये दोनों सीटें नैनीताल की विधायक सरिता आर्य के विधान सभा क्षेत्र की हैं । भाजपा ज्योलीकोट सीट भी हारी है ।