नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को जिला न्यायालय के समक्ष बन रही पार्किंग का औचक निरीक्षण किया।
श्री रावत ने बताया मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार इस पार्किंग के लिये शासन द्वारा 9 करोड़ रुपया भी स्वीकृत किया जा चुका है जिसमें से 5 करोड़ रुपये संबंधित विभाग को दे दिए गए हैं जिला प्राधिकरण विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था के केएमवीएन के माध्यम से कार्य करा रही है। उन्होंने कहा पहले चरण में जो वहां मकान मैं सरकारी कर्मचारी रहते थे उनसे खाली करा लिया गया है और इस स्थान के अतिरिक्त पॉइंस सहित अन्य स्थानों पर उन्हें विस्थापित कर दिया गया है और कुछ मकान खाली होने बाकी है तो जल्दी खाली हो जाएंगे । आयुक्त श्री रावत ने बताया पुराने घरों को तोड़ने की जो प्रक्रिया चल रही है उस प्रक्रिया से वह संतुष्ट नहीं है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल वहां पर जेसीबी मशीन पहुंचा कर तोड़ने का कार्य जल्दी से खत्म करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही कहा है उक्त मार्ग को वनवे मार्ग में संचालित किया गया है और परिस्थितियों के अनुसार कभी समय समय पर खोला भी जाता है । पुलिस को भी निर्देशित करते हुए कहा रोड पर खड़े वाहनों को ना खड़ा करने दिया जाए और सुचारू यातायात चलाने के लिए ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने कहा ठंडी सड़क से राजभवन तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है पार्किंग का निर्माण होने के पश्चात समस्या से निजात मिलेगी । उन्होंने बताया जून 2023 तक पार्किंग बनकर तैयार की जानी है और उम्मीद है उससे पूर्व ही पार्किंग का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।