कुमाउनी के वरिष्ठ साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल की स्मृति में “मथुरादत्त मठपाल स्मृति न्यास” द्वारा प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती पर मथुरादत्त मठपाल स्मृति पुरस्कार दिया जाना तय किया गया है।
मथुरादत्त मठपाल स्मृति न्यास पम्पापुर रामनगर की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि
विगत वर्ष यह पुरस्कार वरिष्ठ लेखक श्री प्रयागदत्त जोशी वर्तमान निवासी हल्द्वानी को दिया गया। इस वर्ष यह पुरस्कार कुमाउनी के नवोदित कवि बहादुर सिंह बिष्ट दीपक पुत्र श्री चंद्र सिंह बिष्ट ग्राम चामी,चम्पावत,हाल निवासी महिपालपुर,दिल्ली को दिया जाना तय हुआ है। श्री बिष्ट को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह,शाल व रुपए पांच हजार की नगद धनराशि 1 जुलाई 2023 को उत्तराखंड सदन, चाणक्य पुरी, दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी।