नैनीताल । न्यू क्लब में खेली जा रही स्व0 गोविंद सिंह बिष्ट स्मृति प्रथम नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल मैचों में जीतने वाले खिलाड़ियों के बीच सुपर लीग मुकाबलों हुए । जिन्हें जीतने के बाद प्रदीप मेहता, शैलेश साह, रजत टंडन और मनीष साह ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
कल रविवार को सिंगल्स के सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। डबल्स मुकाबले प्रगति में हैं और कल ही डबल्स के भी सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इन मैचों के रैफरी और उद्घोषक चंदन बिष्ट, ललित बेलवाल व शैलेश साह रहे । स्कोरर की भूमिका स्वस्तिराज सिंह बिष्ट ने निभाई । इस दौरान कमलेश तिवाड़ी, के बी मेलकानी, दिव्यांशु साह, प्रकाश, कमल, अंशुमान, मानस, वंशज, चेतन बिष्ट, जयति, पारुल बिष्ट, आकांक्षा, मीना, अनाया समेत अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।