(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के दिशानिर्देशन में आज 12 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्रों, जो प्राथमिक विद्यालयों में संचालित होते हैं, में बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत विकास खंड सल्ट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन कर बाल वाटिका पुस्तक का विमोचन विधायक सल्ट के प्रतिनिधि विनोद ध्यानी, सूरज रावत , ब्लॉक समन्वयक दिनेश शर्मा , प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज देवायल मोहन सिंह रावत , ग्राम प्रधान देवायल हेमा देवी, प्रधान पोखरी भावना देवी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह मुहारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विनोद ध्यानी ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विधायक की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय देवायल के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में आंगन बाड़ी में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वागत कर उन्हे पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर देवायल क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ साथ रघुवर दत्त जोशी, नागेंद्र सिंह चौहान, सुनील मनराल , जयपाल असनोड़ा, गंगा कांडपाल आदि मौजूद रहे।