नैनीताल ।लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा मदर्स डे के अवसर पर गोवर्धन हॉल मल्लीताल नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी विशिष्ट सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला टोलिया एवं विशिष्ट अतिथि कल्पना बोरा द्वारा मदर्स डे के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नैनीताल की लोकप्रिय विधायक सरिता आर्या द्वारा की गयी।
चित्र कला के सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल के मयंक बिष्ट ने प्रथम, एशडएल की चन्द्रिका ने द्वितीय, बिशप शा की प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आल सेंट की आशा ने प्रथम, मोहन लाल शाह की अरुनिका ने द्वितीय, बिशप शा की इकरा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की संस्थापिका रितू डालाकोटी, अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट सहित वरिष्ठ सदस्यों हेमा भट्ट, रानी शाह, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, आभा शाह, अमिता शाह, प्रगति जैन, प्रेमा अधिकारी सहित, कार्यक्रम संयोजक दीपिका बिनवाल एवम संयोजक मण्डल के सदस्यों के रूप में दीपा पाण्डे, कंचन जोशी, टुशी शाह, दीपा रौतेला द्वारा योगदान दिया गया। संचालन मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता शाह, ज्योति ढौंडियाल, सीमा सेठ, मधुमिता, आभा शाह गुड्डन, तारा चौधरी, नीरू शाह, जिवन्ती भट्ट, खष्टी बिष्ट, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, तनु सिंह, सोनू शाह, लीला राज, ज्योति भट्ट आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।
मदर्स डे के अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में रश्मि पाण्डे, गिरीश रंजन तिवारी, प्रो प्रभा पंत, कल्पना बोरा एवम हेमंत बिष्ट ने सभी उपस्थित माताओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संयोजन में संतोष शाह ,डा हिमांशु पाण्डे, आनन्द बिष्ट, दया पोखरिया, मोहित शाह आदि की उपस्थिति प्रेरणादायक रही।