नैनीताल । शुक्रवार को तल्लीताल में विद्युत पोल में काम कर रहा एक कर्मचारी करंट की चपेट में आकर पोल से गिर गया । जिससे वह चोटिल हो गया । सिर में चोट होने के कारण सी टी स्कैन के लिये उसे हल्द्वानी भेजा गया । जहां उसका सी टी स्कैन कराया गया । जो नॉर्मल बताई गई है । घायल कर्मचारी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    विभागीय सूत्रों ने बताया कि लाइनमैन का काम करने वाले देवधर (45) निवासी घोड़ाखाल शुक्रवार की दोपहर में पोल से गिर गया । जिससे उसके सिर में चोट लग गई । उसे तुरंत बी डी पांडे अस्पताल ले जाया गया । किन्तु सिर में चोट होने के कारण सी टी स्कैन के लिये उसे हल्द्वानी भेजा गया । वह खतरे से बाहर बताया गया है ।
   विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी पर्यंक पांडे ने बताया कि उक्त कर्मचारी ठेकेदार का आदमी है । उन्होंने बताया कि घटना के समय वे भीमताल में बी डी सी बैठक में गए थे । कर्मचारियों ने बताया है कि लाइन में काम करते समय शट डाउन लिया गया था । कर्मचारी करंट लगने से गिरा या फ़िसलने के कारण गिरा,इस बारे में पूछताछ की जा रही है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page