भीमताल। अटल उत्कृष्ट एलपी इंटर कालेज भीमताल के अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक पीटीए अध्यक्ष लोकनाथ गिरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें विद्यालय के खेल मैदान को प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक कार पार्किंग बनाने के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि किसी भी दशा में स्कूल के खेल मैदान में कार पार्किंग नहीं बनाने दी जायेगी। विरोध के बावजूद भी प्रशासन द्वारा पार्किंग बनाने की कोशिश की जाती है तो अभिभावक जन आंदोलन करेंगे। अभिभावकों ने कहा पार्किंग बनने से बच्चों का शैक्षणिक वातावरण खराब होगा। स्कूल के शांत माहौल पर भी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से पार्किंग के लिए नगर में खाली पड़ी अन्य जगह का चयन करने की मांग की है। चेतावनी दी यदि विद्यालय के खेल मैदान को पार्किंग बनाने की कोशिश की गयी तो अभिभावक आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। देवभूमि उद्योग व्यापार अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा खेल के मैदान में पार्किंग बनाए जाने का तीव्र विरोध किया जायेगा और आंदोलन होगा। अंत में प्रधानाचार्य आरके वर्मा ने सभी का आभार जताते हुए विद्यालय की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में प्रबंध समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,विपिन सनवाल, दीवान सिंह रावत, सुनीता पांडे समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे।